की अगली किस्त पानी है तो तुरंत कर लें यह काम वरना.

पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े 12 करोड़ 50 लाख से अधिक किसानों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपको 31 मार्च से पहले ई-केवाईसी पूरा किए बिना अप्रैल-जुलाई की 2000 रुपये की किस्त खाते में नहीं आएगी।
बता दें पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो गई है। अगर आपको अगली किस्त के लिए परेशान नहीं होना है तो 31 मार्च तक इसे जरूर पूरा कर लें। रही बात 11वीं यानी अगली किस्त की तो यह 31 मार्च के पहले किसी कीमत पर नहीं आने वाली। क्योंकि, हर वित्तीय वर्ष में किस्त इस प्रकार दी जाती है..
- अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच।
- अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच।
- दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच।