Thu. Nov 7th, 2024

डे-नाइट टेस्ट में मार्क वॉ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली, बैंगलोर में शतक की उम्मीद

भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च से बैंगलोर में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा. इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वे टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ को पीछे छोड़ सकते हैं. उनकी बराबरी के लिए कोहली को सिर्फ 22 रनों की जरूरत है. कोहली 23वां रन बनाते ही मार्क वॉ को पीछे छोड़ देंगे. कोहली अगर इस मैच में शतक जड़ देते हैं तो वे कई और खिलाड़ियों को पछाड़ सकते हैं.

मोहाली टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी उत्साहित हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम बैंगलोर में जीत हासिल कर क्लीन-स्वीप करना चाहेगी. वहीं इस मुकाबले में कोहली के पास मार्क वॉ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. वे टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वॉ को पीछे छोड़ सकते हैं. कोहली ने अब तक खेले 100 टेस्ट मैचों में 8007 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि वॉ ने 128 मैचों में 8029 रन बनाए हैं. कोहली 23 रन बनाते ही वॉ को पछाड़ देंगे.

अगर विराट कोहली बैंगलोर टेस्ट में शतक जड़ देते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं. वे फिलहाल इस मामले में 32वें नंबर पर हैं. वे शतक लगाने के बाद मार्क वॉ के साथ-साथ गैरी सोबर्स और ज्योफ्री बॉयकॉट को पछाड़ सकते हैं.

गौरतलब है कि कोहली लंबे समय से शतक नहीं जड़ा है. उनके बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में निकला था. यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेला गया था. कोहली ने 136 रन बनाए थे. इसके बाद से उन्होंने टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगाया. कोहली के फैंस उनसे शतक की उम्मीद कर रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *