निरीक्षण:कलेक्टर ने सपोटरा अस्पताल में गंदगी व अव्यवस्था देखकर जताई नाराजगी
करौली जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को सपोटरा क्षेत्र का दौरा कर तहसील कार्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर के बिना सूचना के निरीक्षण करने पर जहां अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए,वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गंदगी का आलम देखकर नाराजगी जताई गई। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय राजस्व विभाग के सभी दफ्तरों को अलग-अलग निरीक्षण किया गया। जिसके दौरान दफ्तरों में बेतरतीब तरीके से रखे रिकॉर्ड को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए तहसीलदार को व्यवस्थित रिकॉर्ड संधारण का निर्देश दिया। तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान ओपीडी रुम,वार्ड,लेबर रूम,ऑपरेशन कक्ष व शौचालयों में फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते चिकित्सा प्रभारी को नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर में मशीनों पर जमी धूल को देखकर दंग रह गए। उन्होंने चिकित्सकों को व्यवस्था दुरुस्त नही करने पर सचिव को कार्यवाही करने के लिए लिखने की चेतावनी दी गई। तत्पश्चात उन्होंने आरएसवाई, जीएसवाई, एएनसी की जानकारी लेकर वार्डों में फटे गद्दे व उन पर चद्दर नही होने तथा मरीजों को नाश्ता आदि नही देने की शिकायत मिलने पर आगामी निरीक्षण में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पाबंद किया गया। इस दौरान भानू प्रताप सिंह,ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.धर्मेन्द्र गुर्जर आदि उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ने ली श्रीमहावीरजी व सूरौठ थाने के पुलिसकर्मियों की बैठक श्री महावीरजी। थाना पुलिस में बुधवार देर रात को पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदोलिया ने थाना श्री महावीरजी एवं थाना सूरौठ के क्राइम बैठक ली। बैठक में हिंडोन सीओ किशोरी लाल भी उपस्थित रहे। थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदोलिया ने थाना श्री महावीरजी व थाना सूरौठ क्राइम संबंधी मामलों को लेकर दोनों थानों की संयुक्त बैठक ली, जिसमें माल खाना मामलों के शीघ्र निस्तारण के साथ थानों पर दर्ज मामलों में पेंडेंसी कम करने एंव आमजन की सुनवाई तुरंत करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बैठक के उपरांत पुलिस कर्मियों के साथ थाने की मैस में भोजन भी किया।पुलिस अधीक्षक ने थाने की भोजन व्यवस्था पर संतुष्टि जताई। इस मौके पर सूरौठ थानाधिकारी बाल कृष्ण चौधरी सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।