निरोगी राजस्थान अभियान:शैक्षणिक संस्था प्रधानाें काे बताए तम्बाकू के उपयोग पर प्रतिबंध् लगाने के नियम
देवली ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त शिक्षा संस्थान और विद्यालय काे लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक के समस्त राउमावि औऔर रामावि के संस्थाप्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया। इस अभियान के जिला कार्डिनेटर रविकान्त शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से तम्बाकू के दुष्पप्रभावों की जानकारी दी गई। उन्होंने शिक्षा संस्थानों में और इसके 100 मीटर दायरे में तम्बाकू के उपयोग पर प्रतिबन्ध के लिए बने नियमों की जानकारी दी। इसी अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ( मुख्यालय) टोंक सीताराम साहू ने भी ब्लॉक के संस्था प्रधानों संबोधित किया। कार्यक्रम में एसीबीईओ प्रथम रामराय मीणा एवं एसीबीईओ, द्वितीय राजीव कुमार शर्मा और संन्दर्भ व्यक्ति व देवली ब्लॉक के राउमावि और रामावि विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित थे।