आखिरी बार टेस्ट खेलने उतरा ये खिलाड़ी, कोच राहुल द्रविड़ और बाकी खिलाड़ियों ने दी बधाई

भारत के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलोर में खेला जा रहा है। यह मैच श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल का आखिरी टेस्ट मैच है। सीरीज शुरू होने से पहले ही उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को उनके क्रिकेट को दिए योगदान और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना दी
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय कोच द्रविड़ और कोहली ने श्रीलंका के गेंदबाज से जाकर हाथ मिलाया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद दोनों ने इस खिलाड़ी को जाकर उनकी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और हाथ मिलाया। बीसीसीआइ ने इस खास पल का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। बोर्ड की तरफ से श्रीलंका के इस खिलाड़ी को अपने तरीके से भविष्य के लिए शुभकामाएं दी।
2 फरवरी 2022 को ही लकमल ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को अपने करियर की आखिरी सीरीज घोषित की थी। उन्होंने इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को दे दी थी कि भारत दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी। साल 2009 में इस गेंदबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी।