Sun. Nov 24th, 2024

ज्ञापन:शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सुधार की मांग, करौली विधायक को दिया ज्ञापन

करौली युवा शिक्षा समिति रतियापुरा के सदस्य एवं ग्रामीणों ने रविवार को डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़ को ज्ञापन देकर रतियापुरा में स्थित सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर ज्ञापन दिया है। युवा शिक्षा समिति रतियापुरा के कार्यकर्ता विनोद गुनावत ने बताया कि रतियापुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी कई सालों से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है, जिससे विद्यालय परिसर में गंदगी के साथ-साथ आवारा पशुओं का जमावड़ा हो जाता है जो यहां पर लगाए गए पौधों को नष्ट कर देते हैं। इसके साथ साथ विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी बनी हुई है, विद्यालय भवन की छत क्षतिग्रस्त है। जिसके चलते बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है। इससे विद्यालय के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। युवा शिक्षा समिति के कार्यकर्ता विनोद गुनावत ने बताया कि विधायक लाखन सिंह ने उनकी समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत रतियापुरा सरपंच प्रतिनिधि ऋषि मीणा को विद्यालय की चारदीवारी ऊंची करने के लिए बजट स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया है। इसके साथ-साथ विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी को पूरा करने के लिए रमसा से कमरों का निर्माण कराने की बात कही है। युवा शिक्षा समिति के सदस्यों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतियापुरा में अतिरिक्त विषय इतिहास, राजनीति विज्ञान और कृषि विज्ञान स्वीकृत कराने की मांग की है। इसके साथ-साथ राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत कराने की भी लोगों द्वारा मांग की गई है। इस अवसर पर युवा शिक्षा समिति रतियापुरा के सदस्य विनोद, जयसिंह मीणा, महेश जय सियाराम, रामेश्वर मोनू, गजराज, प्रेम सिंह, सूरज सहित ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि ऋषि मीणा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed