भारतीय मुक्केबाजों का धमाल, 6 खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड मेडल
एएसबीसी एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन नजर आया। भारत की झोली में एक दो नहीं बल्कि कुल 6 मुक्केबाजों ने गोल्ड मेडल डाला। विनी, यक्षिका और विधि सहित भारत के छह जूनियर मुक्केबाजों ने रविवार को जोर्डन के अम्मान में 2022 एएसबीसी एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
विनी ने फ्लाइवेट 50 किग्रा फाइनल में कजाखस्तान की करीना तोकुबे को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से हराया। यक्षिका (52 किग्रा) ने उज्बेकिस्तान की रखिमा बेकनियाजोवा के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की। विधि ने 57 किग्रा फीदरवेट फाइनल में जोर्डन की अया सुविनदेह के खिलाफ 5-0 की जीत दर्ज की। वहीं, गत चैंपियन निकिता चंद (60 किग्रा) ने कजाखस्तान की उल्दाना तोबे को हराकर लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता। श्रृष्टि साठे (63 किग्रा) ने कजाखस्तान की नुरसुलु सुइनेली को हराया, जबकि रुद्रिका ने 75 किग्रा वर्ग में एकतरफा फाइनल में कजाखस्तान की शुग्लया नालीबे को 5-0 से हराया।
इससे पहले माही (46 किग्रा) और पलक (48 किग्रा) को सर्वसम्मत फैसलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि सुप्रिया (54 किग्रा) उज्बेकिस्तान की उजुकजामोल युनुसोवा के खिलाफ मुकाबले को दूसरे दौर से आगे नहीं खींच पाई। खुशी को 81 किग्रा फाइनल में कजाखस्तान की कुराले येगिनबेकजी के खिलाफ 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि निरझरा (प्लस 81 किग्रा) को भी उज्बेकिस्तान की सोबिराखोन सेखोबिदिनोवा के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में तनीषा लांबा ने कजाखस्तान की विक्टोरा को हराया।