प्रीमियर लीग मुकाबले रोनाल्डो की हैट्रिक से जीता मैनचेस्टर युनाइटेड, टाटनहम को हराया
मैनचेस्टर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हैट्रिक गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने प्रीमियर लीग मुकाबले में टाटनहम को 3-2 से हराया। इसके साथ ही रोनाल्डो ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। रोनाल्डो ने 807 गोल के साथ पेशेवर फुटबाल के सर्वकालिक स्कोरर के रूप में रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।
फीफा हालांकि, इसका आधिकारिक रिकार्ड नहीं रखता लेकिन फुटबाल की वैश्विक संस्था का अनुमान है कि जोसेफ बाइकन ने 1931 से 1955 तक अपने करियर में 805 गोल किए हैं। इससे पहले, रोनाल्डो ने 12वें मिनट में फ्रेड के पास पर गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, टाटनहम के लिए हैरी केन्स ने 35वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दाग कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके तीन मिनट बाद ही रोनाल्डो ने जाडोन सांचो के पास पर 38वें मिनट में गोल किया। इस तरह मैनचेस्टर युनाइटेड ने पहले हाफ तक 2-1 की बढ़त बनाए रखी।
दूसरे हाफ में मैनचेस्टर युनाइटेड के हैरी मागुएरे ने आत्मघाती गोल कर टाटनहम को बराबरी दिलाई। लेकिन रोनाल्डो ने 81वें मिनट में एलेक्स टेलेस के पास पर गोल दाग टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक बरकरार रही।