इरफान पठान बोले, चेन्नई की टीम 19 साल के इस गेंदबाज को दे चोटिल दीपक चाहर की जगह मौका
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत इसी महीने के अंत में होने जा रही है। टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी अपनी अपनी फ्रेंचाइजी टीम के साथ जुड़ रहे हैं। टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स अपनी नई टीम के साथ खिताब बचाने के लिए उतरेगी। टीम को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही जोरदार झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी फिटनेस अपडेट का इंतजार टीम को अब तक है
पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने कहा चेन्नई की टीम चाहर के वापसी की उम्मीद कर रही है और यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि राजवर्धन हंगरगेकर किस तरह से प्रदर्शन करते हैं। उनके पास वो प्रतिभा है कि चाहर की जगह पर खेलने का मौका दिया जा सकता है। वैसे प्रतिभा के साथ साथ अनुभव भी आइपीएल में काफी मायने रखता है और चेन्नई की टीम ने अपने पुराने खिलाड़ियों के टीम के साथ जोड़ने के मामले में काफी अच्छा काम किया है। इस सीजन के लिए तो उन्होंने अपनी टीम काफी अच्छी तैयार कर ली है।”
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चाहर की पैर की मांसपेशियों में चोट आइ थी जिसके कारण उन्हें कम से कम छह से आठ हफ्ते तक बाहर रहना की सलाह दी गई थी। संभावना है कि चाहर आइपीएल के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएं। सीजन की शुरुआत चेन्नई और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले से होने जा रही है। 26 मार्च को चेन्नई की टीम को अपना पहला मैच खेलना है।
पठान बोले, “चेन्नई की टीम ने उथप्पा, रायडु और ब्रावो जैसे टीम के साथ पहले जुड़े खिलाड़ियों को दोबारा से साथ मिलाया है। यह सभी रिटेन किए गए महेंद्र सिंह धौनी, मोइन अली, रवींद्र जडेजा और रितुराज गायकवाड़ जैसे उनके भरोसेमंद खिलाड़ियों के साथ एक बार फिर टीम का हिस्सा हैं।”