कोटपूतली:अग्रिम रोड़ टैक्स जमा कराने की अंतिम तिथि आज, इसके बाद देनी पड़ेगी पेनल्टी
कोटपूतली परिवहन विभाग की ओर से वित्त वर्ष के राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करना चुनौती बना हुआ है। जिला परिवहन अधिकारी आदर्श सिंह राघव ने बताया कि बालू का अग्रिम रोड़ टैक्स जमा कराने की अंतिम तिथि आज शाम 5:00 बजे तक है। इसके बाद पैनल्टी के साथ टैक्स जमा किया जाएगा।
पुराने बकायादारों को 31 मार्च तक छुट
वहीं 31 दिसंबर 2021 तक परिवहन विभाग का कोई भी बकाया कर 31 मार्च 2022 तक जमा कराने पर ब्याज व पैनल्टी में 100% छूट प्रदान की जाएगी। बकाया कर की मूल राशि ही जमा की जाएगी। साथ ही ई- रवन्ना के आधार पर ओवरलोड चालान राशि में 75% छूट प्रदान की जाएगी। मंगलवार के बाद से जांच का विशेष अभियान भी शुरू किया जाएगा।