Fri. Nov 8th, 2024

चैंपियंस लीग फुटबॉल मेसी के बाद रोनाल्डो भी चैंपियंस लीग से बाहर, 16 साल में पहली बार कोई क्लब ट्रॉफी नहीं जीत सके

चैंपियंस लीग फुटबॉल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब को हार का सामना करना पड़ा। राउंड ऑफ-16 के मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड ने मैन. यूनाइटेड को एग्रीगेट में 2-1 से हराया। मंगलवार को दूसरे लेग के मुकाबले में एटलेटिको ने 1-0 से जीत दर्ज की।

नॉकआउट में होते हैं दो-दो मुकाबले
नॉकआउट राउंड में दोनों टीमें एक दूसरे से अपने-अपने होम ग्राउंड पर दो मैच खेलती हैं। पहले लेग में स्कोर 1-1 से बराबर रहा था। वहीं, दूसरे लेग में स्कोर 1-0 से एटलेटिको के पक्ष में रहा। इस लिहाज से दोनों लेग को मिलाकर एटलेटिको मैड्रिड ने 2-1 से जीत दर्ज की

मेसी की टीम को भी हार का सामना करना पड़ा था
इससे पहले अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को भी नॉकआउट राउंड (राउंड ऑफ-16) से बाहर होना पड़ा था। उन्हें स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड ने एग्रीगेट में 3-2 से हराया था।

एटलेटिको मैड्रिड ने अपने नाम किया रिकॉर्ड
एटलेटिको मैड्रिड ने इस जीत के साथ एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। टीम चैंपियंस लीग के इतिहास में नॉकआउट स्टेज में इस टूर्नामेंट को जीतने वाली तीन इंग्लिश विनर्स क्लब को हराने वाली पहली टीम बन गई है। इसमें चेल्सी, लिवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड शामिल है। एटलेटिको के लिए दूसरे लेग में एकमात्र गोल रेनन लोदी ने 41वें मिनट में किया

रोनाल्डो पहली बार कोई क्लब ट्रॉफी नहीं जीत सके
मैन. यूनाइटेड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्लब फुटबॉल में पहली बार बिना किसी क्लब ट्रॉफी के साथ सीजन का अंत करेंगे। यूनाइटेड टीम इस साल प्रीमियर लीग और चैंपियंस लीग समेत किसी भी प्रतियोगिता की ट्रॉफी नहीं जीत सकी।

मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम का खराब प्रदर्शन
मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम चैंपियंस लीग में अपने पिछले आठ में से छह नॉकआउट मैचों में हार चुकी है। उससे पहले टीम ने 16 नॉकआउट मैचों में से 13 मैच जीते थे। ये दिखाता है कि पिछले कुछ सीजन से नॉकआउट मैचों में मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम चोक कर जा रही है। रोनाल्डो के आने से भी टीम को कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *