बैठक:जल जीवन मिशन को लेकर बैठक में हुआ हंगामेदार
चौमू कोटखावदा तहसील सभागार मे मंगलवार को जल जीवन मिशन को लेकर पंचायत समिति कोटखावदा की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों की आयोजित बैठक हंगामेदार रही। बैठक में सरपंचों ने ढाणियों को जल जीवन मिशन से नहीं जोड़ने व गर्मी से पहले ही पेयजल की किल्लत को लेकर को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। राड़ोली सरपंच रमेश मीणा, रूपाहैड़ी कला सरपंच हरलाल बैरवा, कोटखावदा सरपंच मक्खनलाल बडगूजर, महादेवपुरा सरपंच रेणु देवी बैरवा, हरिनारायणपुरा सरपंच मोहनलाल मीणा ढाणियों को नहीं जोड़ने पर हंगामा शुरू कर दिया व रिवाइज एस्टीमेट बनाकर ढ़ाणियों को जोड़ने की मांग करने लगे। बैठक मे प्रधान प्रहलाद मीणा ने अधिकारियों को खेड़ारानिवास ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के दौरान जो कार्य हो रहा है क्वालिटी पूर्ण कार्य नहीं होने का आरोप लगाया तो उसके साथ साथ सरपंचों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। कोटखावदा सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में जलदाय विभाग द्वारा लगाए गए हैंडपंपों की मरम्मत में विभाग की ओर से सामान नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकांश हैड़पंप सामान के अभाव में बंद पड़े हैं। जिससे जनता को भारी परेशानी होती है। कोटखावदा ग्राम पंचायत में करीब 18 की आबादी पर जलदाय विभाग की ओर से 4 लाख लीटर पानी की उपलब्धता करवाया जा रहा है। कस्बे में अधिकांश कॉलोनियों में पेयजल की भारी किल्लत है। राड़ोली, महादेवपुरा, हरिनारायणपुरा, रुपाहैड़ी कला पंचायतों में भी अधिकांश हेडपंप खराब पड़े हैं। जिनकी मरम्मत की मांग को लेकर जलदाय विभाग की ओर से सामान उपलब्ध करवा कर ठीक करवाने की मांग की। प्रधान प्रहलाद मीणा व विकास अधिकारी कंचन बोहरा ने समझाइश के बाद हंगामा शांत हुआ। बैठक मे प्रधान मीणा ने सभी सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी पेयजल की किल्लत को देखते हुए घर घर पानी पहुंचे। बैठक के दौरान जिला मानव संसाधन विभाग के मनोज कुमार शर्मा ने जल जीवन मिशन योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 2023 तक हर घर मे हो नल से पानी पहुंचाना है।