Fri. Nov 22nd, 2024

एफआइएच प्रो लीग हाकी : भारत ने अर्जेटीना को 4-3 से हराया

भुवनेश्वर, जुगराज सिंह के पेनाल्टी कार्नर पर किए गए दो गोल के बाद मनदीप सिंह के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से भारत ने एफआइएच प्रो लीग हाकी के रोमांच से भरे दूसरे मैच में रविवार को अर्जेटीना को 4-3 से हराकर पहले चरण में शूट आउट में मिली हार का बदला चुकता कर दिया।

अर्जेटीना ने शनिवार को पहला मैच पेनाल्टी शूट आउट में जीता था और यह मैच भी एक समय उसी तरफ बढ़ रहा था, लेकिन मनदीप का अंतिम हूटर बजने से 26 सेकेंड पहले किया गया गोल निर्णायक साबित हुआ। इससे पहले जुगराज ने 20वें और 52वें मिनट में, जबकि हार्दिक सिंह ने 17वें मिनट में गोल किए। अर्जेटीना की तरफ से डेला टोरे निकोलस (40वें), डोमेन टामस (51वें) और फेरेरो मार्टिन (56वें मिनट) ने गोल किए

इस जीत के बाद भारत आठ मैचों में 16 अंक लेकर नीदरलैंड्स के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है। अर्जेटीना छह मैचों में 11 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। कलिंग स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर पाई। भारत और अर्जेटीना के बीच 2013 के बाद खेले गए 11 मैचों में पहले क्वार्टर में केवल पांच गोल हुए हैं।

भारत ने हालांकि दूसरे क्वार्टर में जबरदस्त खेल दिखाया और दो गोल दागे। हार्दिक के बेहतरीन प्रयास से भारत ने पहला गोल दागा। वरुण कुमार का पेनाल्टी कार्नर पर ड्रैग फ्लिक जब बचा दिया गया तब हार्दिक ने फुर्ती दिखाते हुए रिबाउंड पर गोल किया। भारत को इसके तीन मिनट बाद कप्तान अमित रोहिदास के प्रयासों से पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे जुगराज सिंह ने करारे ड्रैग फ्लिक से गोल में बदलने में गलती नहीं की।

अर्जेटीना को दूसरे क्वार्टर में पेनाल्टी स्ट्रोक दिया गया था, लेकिन भारत के रिव्यू के बाद रेफरी ने अपना फैसला बदल दिया। अर्जेटीना ने तीसरे क्वार्टर में वापसी के लिए पूरा जोर लगाया। उसके लिए पहला गोल डेला टोरे ने किया, जबकि डोमेन टामस ने पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर स्कोर 2-2 से बराबर किया। जुगराज ने हालांकि तुरंत ही अपने करारे फ्लिक का एक और जोरदार नमूना पेश करके भारत को फिर से बढ़त दिलाई, लेकिन अर्जेटीना मार्टिन फेरेरो के गोल से फिर से बराबरी करने में सफल रहा, लेकिन मनदीप ने लंबे पास को डिफ्लेक्ट करके अर्जेटीना के गोल में डालकर भारत को जीत दिलाई। भारत अब दो और तीन अप्रैल को इंग्लैंड से भिड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *