ऐतिहासिक घोषणा पर अभिनंदन:बजट घोषणा के बाद सवाई पहुंचने पर विभिन्न संगठनों ने विधायक का अभिनंदन किया
सवाई माधोपुर राज्य बजट में सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांगों को पूरा करवाने के लिए 479.40 करोड की ऐतिहासिक घोषणा करवाने के बाद रविवार को पहली बार मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार सवाई माधोपुर पहुंचे। जयपुर से कार द्वारा रवाना होकर खैरदा स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ विधायक का स्वागत किया गया। यहां से पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक विधायक के साथ जुलूस के रूप में बजरिया में आस्था सर्किल पहुंचे। यहां पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों सहित विभिन्न संगठनों की ओर से विधायक दानिश अबरार का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद विधायक समर्थकों की भीड़ के साथ रणथंभौर रोड स्थित अबरार फार्म हाउस पर पहुंचे, जहां होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मौजूद क्षेत्र की जनता को विधायक ने होली की शुभकामनाएं दी। समारोह में जिला प्रमुख, उपजिला प्रमुख, नगर परिषद सभापति, उपसभापति, प्रधान, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य, नगर परिषद वार्ड पार्षद सहित कई लोग मौजूद थे। इसके साथ ही कांग्रेस के जिला महामंत्री गोविंद शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भी उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया।जिला प्रमुख के नेतृत्व में दानिश का 31 किलो की माला से किया स्वागत: मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार के रविवार को सवाई माधोपुर पहुंचने पर जिला प्रमुख सुदामा मीना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा खैरदा में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास 31 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बजट में विधायक द्वारा जिले में कुल राशि 479.40 करोड रुपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात दिलवाए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने पूरे जोश के साथ विधायक का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सुदामा मीना के साथ उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीना, सवाई माधोपुर प्रधान निरमा मीना, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डिग्गी प्रसाद मीना, धर्मसिंह मीना, राजेश मीना, सरपंच रामचीज मीना, सरपंच रूपसिंह डोई, पूर्व सरपंच कजोड़ मीना, मुकुट मीना, लालूप्रसाद मीना, देशराज सैनी, गिर्राज शर्मा, पहलवान डीलर, वसीम सेलू, नादान तोंगड़, रामधन, बंटी मीना, पप्पू माली, मनोज चकेरी सहित कई कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा विधायक का स्वागत किया गया।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनपीएसईएफआर ने का किया स्वागत: मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण के दौरान पुरानी पेंशन लागू करने पर न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फैडरेशन ऑफ राजस्थान (एनपीएसईएफआर) ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार का जयपुर से आते समय बंबोरी चौराहे पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। प्रदेश सचिव और जिला संयोजक विनोद बारवाल ने बताया कि इस दौरान विधायक का माला एवं साफा पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान हेमराज मीणा, संजय मीना, आशीष बेनीवाल, कविता मीना, आभा शर्मा, अशोक सैनी, श्योजीलाल मीना, रामावतार मीना, रतन लाल मीणा, रामराज एकट, टीकाराम मीना, केदार मीना, ओमप्रकाश मीना, भरतलाल मीना, उमर बेग, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।