यूडीएच मंत्री का कोटा दौरा:उन्हेल से कोटा पहुंचने के बाद कई कार्यक्रमों में लिया भाग, मोटर मार्केट का शिलान्यास किया
कोटा नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल झालावाड़ उन्हेल से कोटा पहुंचे। कोटा में रविवार को उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इससे पहले सिविल लाइन्स आवास पर अभिभाषक परिषद कोटा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने पहुंच कर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात की।
मंत्री शांति धारीवाल ने कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। साथ ही अभिभाषक परिषद द्वारा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को नये भवन एवं अभिभाषक परिषद कॉलोनी के कार्य के लिए अवगत करवाया। अभिभाषक परिषद की मांग पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने उनको आश्वस्त किया। वही नर्सिंग कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल ने भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मुलाक़ात कर अपना मांग पत्र सौपा। इसके बाद धारीवाल रामपुरा में व्यापर समिति के होली मिलन में शरीक हुए।
कोटा का मोटर मार्केट राजस्थान के लिए मिसाल बनेगा
इसके बाद धारीवाल ने डीसीएम रोड पर मोटर मार्केट का शिलान्यास किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि कोटा का मोटर मार्केट राजस्थान के लिए मिसाल बनेगा, जहां अत्यंत आधुनिक सुविधाओं का समावेश होगा। जहां व्यवसाई अपना व्यवसाय कर अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकेंगे। कोटा के मोटर मार्केट के मैकेनिकों ,व्यवसायियों को डीसीएम रोड पर योजना के तहत रियायती दर पर किस्तों की सुविधा के साथ पुनर्वास किया जाएगा । यूआईटी के विशेष अधिकारी आर डी मीणा ने भी इस मौके पर अपने संबोधन में कहा की यह योजना मॉडल योजना बनेगी जहां सभी आधुनिक सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। 60 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में करीब 311 दुकानों का निर्माण करवाया जाएगा।