कोटपुतली में सीवरेज लाइन को स्वीकृति, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा,
कोटपूतली क्षेत्र को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा में अनुदान मांगों पर बहस के दौरान सीवरेज लाइन योजना की स्वीकृति दी है। गृह राज्य मंत्री एवं कोटपुतली विधायक राजेंद्र सिंह यादव द्वारा बजट सत्र में कोटपूतली को जिला घोषित होने की उम्मीद थी। बजट भाषण में नए जिलों का कोई उल्लेख नहीं होने के कारण आमजन निराश नजर आए।
कोटपूतली में बहुप्रतीक्षित सीवरेज लाइन स्वीकृत होने से कोटपूतली में खुशी का माहौल है। मुख्य चौराहे पर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी, पार्षदगणों ने मुख्यमंत्री गहलोत, राज्यमंत्री यादव का जताया आभार। ऐडवोकेट मनोज चौधरी एवं एडवोकेट समर सिंह यादव के नेतृत्व में अशोक शर्मा, कैलाश आर्य, मनीष शर्मा, कमल आदि कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।