पेयजल सकंट:वार्ड पार्षद ने नलों से आ रहे दूषित पेयजल की सहायक अभियंता से की शिकायत
टोडाभीम कस्बे के वार्ड नंबर 18 के पार्षद शिब्बूराम मीना ने वार्ड वासियों के नलों में आ रहे दूषित पानी को लेकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को पत्र के माध्यम से शिकायत करते हुए शीघ्र नलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की गई है। पालिका पार्षद शिब्बूराम मीना ने पत्र के माध्यम से बताया कि नलों से आ रहे बदबूदार दूषित पानी से मोहल्ले में बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है । वहीं वार्ड वासी शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।
वार्ड पार्षद का कहना है कि टोडाभीम कस्बे के वार्ड नंबर 18 में जलदाय विभाग द्वारा हाल ही में डाली गई नई पाइपलाइन से शुरू की गई पेयजल आपूर्ति के माध्यम से नलों में दूषित गंदा पानी आने से मोहल्ले के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि टूटी पड़ी पाइप लाइन के माध्यम से नालियों का गंदा पानी आ रहा है। पावर हाउस कार्यालय मंदिर से पवन मीणा के मकान तक नलों से दूषित पेयजल आपूर्ति होने से मोहल्ले वासियों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । पालिका पार्षद शिब्बूराम मीणा ने बताया कि सैनी मोहल्ले में मुख्य सड़क पर वॉल लगा होने के कारण पूरे मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है जिसके चलते मोहल्ले के लोगों को इस गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है।