निवाई:सिरोही में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा पर ग्रामीणों ने बांटी मिठाई, मुख्यमंत्री का जताया आभार
निवाई के सिरोही गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा पर ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बाकी रह गई मांगों की घोषणा की जिसमें निवाई तहसील के सिरोही गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा भी शामिल है। जैसे ही लोगों को इस घोषणा का पता लगा लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि लोग विगत दो सालों से लगातार सिरोही गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग कर रहे थे। इस घोषणा पर सरपंच प्रमिला बेनिवाल व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधायक प्रशांत बैरवा का आभार व्यक्त किया है। सरपंच प्रमिला बेनीवाल ने बताया कि सिरोही ग्राम पंचायत शहरी सीमाओं से जुड़ी है। और लगातार बढ़ती आबादी से यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कई सालों से मांग हो रही थी। विधायक प्रशांत बैरवा के प्रयासों से आमजन की मांग पूरी हो गई है। लोगों ने इस पर विधायक का आभार जता मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव सुरेंद्र बेनीवाल, पूर्व सरपंच सतराज बेनीवाल, एडवोकेट मुकेश बेनीवाल, गोपाल योगी गिर्राज साहू, राजेश गुर्जर, सुरेश बेनीवाल, नन्दकिशोर महावर, महेश शर्मा, रामदयाल योगी, रमेश महावर, हीरालाल, राजेश, कैलाश जाट, रंगलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।