Sat. Nov 23rd, 2024

पंतनगर में किसान मेला आज से

पंतनगर। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में 23 से 27 मार्च तक चलने वाले 111वें अखिल भारतीय किसान मेले और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा। इसके लिए मेले में दूरदराज के व्यापारियों ने स्टॉल सजाने शुरू कर दिए हैं। इस मेले के माध्यम से किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, कृषि यंत्रों, उन्नत प्रजाति के बीज, पौध और पशुओं संबंधी जानकारी दी जाएगी।

मेले में विश्वविद्यालय के फल-फूल, सब्जी, वानिकी, औषधीय पौधे, अनुसंधान संस्थान, टीडीसी के अलावा देश के प्रख्यात बीज, कृषि यांत्रिकी, पशु फार्मा आदि फर्मों की ओर से अपने उत्पादों व तकनीकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मेले में किसानों को विवि के अनुसंधान संस्थानों का भ्रमण कराकर कृषि व अन्य संबंधित विषयों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों के लिए पहाड़ी छोटी जोत में उपयोग होने वाले लघु कृषि यंत्र, खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन व अन्य संबंधित व्यवसायों से जुड़ी समस्याओं का निदान, फल, सब्जी व पशु प्रतियोगिताएं, विवि की ओर से विकसित उन्नत बीज, पौध और यंत्रों का प्रदर्शन व विक्रय किया जाएगा।

24 मार्च को गाय और भैसों की संकर नस्ल की नीलामी होगी। मेले में कृषि क्लीनिक स्टाल के माध्यम से कृषकों की समस्याओं का विवि के वैज्ञानिकों द्वारा निदान किया जाएगा। निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि यह किसान मेला पूर्व की भांति वृहद रूप में लगाया जाएगा। इस बार मेला लघु कृषि यंत्रों व किसानों की समस्याओं के निदान की ओर विशेष रूप से केंद्रित रहेगा। निदेशक संचार डॉ. एसके बंसल ने बताया कि यह मेला इस बार लघु उद्योगों, कृषि र्स्टाटअप, हथकरघा व स्वयं सहायता समूह से संबंधित व्यावसायिक विचारों को भी एक मंच दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *