आरसीबी के पूर्व कप्तान ने बताया इस नंबर पर बल्लेबाजी करें विराट तो टीम के लिए होगा फायदेमंद
आरसीबी के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने विराट के बल्लेबाजी क्रम को लेकर टिप्पणी की है। जब से फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी का कप्तान बनाया गया है तबसे टीम में ओपनिंग को लेकर चर्चाएं तेज है। अब डेनियल विटोरी ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मेरे ख्याल से कोहली आरसीबी के ओपनिंग के लिए सबसे अच्छे विकल्प है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनके साथ कौन होंगे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है
उन्होंने कहा ” हर साल इसको लेकर खूब चर्चा होती है लेकिन आरसीबी के लिए इस सीजन में ओपनिंग के लिए विराट सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर साबति हो सकते हैं। मुझे लगता है कि शुरुआती 6 ओवर में वो ज्यादा प्रभावी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि पावरप्ले में कोहली को तेजी से रन बनाने की आजादी होगी।
कोहली का डेथ ओवर में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट भी है। उनके अनुसार एक बार यदि वो टिक गए तो फिर डेथ ओवर में कमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब कोहली ने ओपनिंग की है तो आरसीबी को सफलता मिली है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो ऐसे खिलाड़ी हैं कि एक से चार किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन टीम के हिसाब से ओपनिंग स्लाट सबसे बेहतर होगा।
वसीम जाफर और आकाश चोपड़ा की राय अलग
इससे पहले आरसीबी के पूर्व ओपनर वसीम जाफर और जाने-माने कामेंटेटर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा था कि एबी डिविलियर्स की अनुपस्थिति में मध्यक्रम को मजबूत रखने के लिए उन्हें तीन नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। आरसीबी के लिए मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज हैं
आइपीएल 2022 का सीजन आरसीबी नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में खेलेगी। कोहली ने उन्हें कप्तान बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वो इस टीम में इस जिम्मेदारी के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी थे और उन्हें उम्मीद है कि वो टीम के लिए फायदेमंद साबित होंगे।