राफेल नडाल हुए चोटिल, पसली की चोट के कारण छह सप्ताह के लिए बाहर
इंडियन वेल्स, स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल के चाहने वालों के लिए बुरी खबर आई है। हाल ही में आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब अपने नाम करते हुए विश्व रिकार्ड बनाने वाले नडाल अब अगले कई हफ्तों तक टेनिस कोर्ट से दूर रहेंगे। स्पेन के सुपर स्टार की पसली में चोट आई है जिसकी वजह से उनको 6 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी गई है।
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ मैच से पहले पसली में गंभीर चोट का सामना करना पड़ा। जब वह मैच में खेल रहे थे तो बिल्कुल भी सहज नजर नहीं आ रहे थे। मैच के दौरान कई बार उनको सीने पर हाथ रखते हुए देखा गया। पिछले साल ही उन्होंने चोट से वापसी करते हुए कोर्ट पर कदम रखा था।
नडाल ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में रूस के डेनिल मेदवेदेव तो मात देकर इतिहास रचा। नडाल ने दो सेट से पिछड़कर बेहतरीन तरीके से वापसी करते हुए मेदवेदेव को पांच घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 6-7 (5), 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर जीत दर्ज की। स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम के खिताब हासिल करने के रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए नडाल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बने।