विद्यालय क्रमोन्नत:जिले के 65 विद्यालय माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में होंगे क्रमोन्नत
सवाई माधोपुर जिले में बजट घोषणा के बाद अब शिक्षा विभाग ने 65 विद्यालयों को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियो को आदेश जारी कर 3 दिन में जिले के माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत कराने के प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। सत्र 2022-23 से प्रदेश के 3828 विद्यालयों को एक साथ क्रमोन्नत किया जाएगा और सभी विद्यालयो को इसी नवीन सत्र से शुरू करने की तैयारी है। एक जुलाई से नियमित कक्षाएं लगाने को लेकर भी शिक्षा विभाग तैयारी कर चुका है। विद्यालय क्रमोन्नत होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सकेगा। साथ ही गांवों की बेटियों को दूसरे गांवों में जाकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। ये विद्यालय होंगे क्रमोन्नत: जिले के 65 विद्यालय क्रमोन्नत होंगे। इनमें गीता देवी अग्रवाल कन्या माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर सवाई माधोपुर, भगवतगढ़, छोटी उदेई, खिलचीपुर, कुस्तला, मीणा बड़ौदा, पीलोदा, पिपलाई, श्यामपुरा, सूरवाल, तलावड़ा, आलनपुर स.मा., एचेर, बाढ़ मोहनपुर, बागीना, हिंगोनी, झझेरा, जटावती, कमालपुर, कावड़, खानपुर, खेड़ाबाढ़ रामगढ़, खेड़ली, खिदरपुर जाटान, किशोरपुरा, कुस्यांन, कुतलपुरा जाटान, मानटाउन स.मा., मुई खुर्द, मीणा पाड़ा, नामतोड़ी, पचीपल्या, फलासोद, पट्टी कलां बामनवास, पीलूखेड़ा, फलसांवटा, पीलवा नदी, राघोपुरा, रईथा खुर्द, सैनीपुरा, सवाई गंज, शिशोलाव, सावता, सिरसाली, टोडा, टोंड, उलियाना, कन्या माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी शामिल है।