Wed. May 21st, 2025

एनुअल फेलोशिप प्रोग्राम में फ्लो सदस्यों का सम्मान

देहरादून : फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन (फ्लो) के उत्तराखंड चैप्टर ने एनुअल फेलोशिप प्रोग्राम में फ्लो सदस्यों को सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया। इस दौरान गढ़वाली और राजस्थानी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गई।

फ्लो की ओर से मालसी स्थित एक होटल में एनुअल फेलोशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योतिष विभूषण और भूषण पुरस्कार विजेता ज्योतिषविद् डा. आचार्य सुशात राज मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में फ्लो उत्तराखंड की चेयरपर्सन कोमल बत्रा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान कोमल बत्रा ने कहा कि हमने समुदाय के सदस्यों और वंचितों के लिए समान रूप से कौशल, कृषि, शिक्षा और ज्ञान वृद्धि में विभिन्न मानक हासिल किए हैं। इस वर्ष हमने महिलाओं और बच्चों के सशक्तीकरण के लिए कुछ पहल की शुरुआत की है। जिनमें मामा गैया प्रोजेक्ट (पर्यावरण), मिराम्बिका (शिक्षा), अरिगाटो (सदस्य प्रशसा), टीस्केप्स (बिजनेस नेटवर्किंग), ग्रामोद्योग और प्रौद्योगिकी (विलेज एडाप्शन एसएजीवाय) और बिजनेस एक्रोन (बिजनेस अपस्किलिंग) शामिल हैं। सम्मान समारोह में डा. गीता खन्ना, नूपुर अग्रवाल, प्रियम्वदा अय्यर, तृप्ति बहल, शिखा प्रकाश, मनीत सूरी, रितु बत्रा, मीनाक्षी सोती, हरप्रीत कौर मारवाह, मोना वर्मा, मानसी रस्तोगी, डा. नेहा शर्मा, अनुराधा मल्ल, स्मृति बत्रा, पूनम कुमार, किरन भट्ट टोडारिया, कोमल बत्रा और नमिता गुप्ता को सम्मानित किया गया। इनके अलावा फ्लो के सभी विक्रेताओं और प्रायोजकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पैरालिंपियन व उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की व्हीलचेयर रेसर होप टेरेसा डेबिड को भी सम्मानित किया गया। साथ ही फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की पूर्व चेयरपर्सन शिल्पी अरोड़ा, नाजिया इज़ुद्दीन और किरण भट्ट टोडारिया का आभार व्यक्त किया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *