महाविद्यालय रिखणीखाल में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत मशरूम खेती प्रशिक्षण केंद्र में मशरूम खेती पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में प्रशिक्षण केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मी जोशी ने कहा कि महाविद्यालय में मशरूम प्रशिक्षण केंद्र से वोकल फॉल लोकल को बढ़ावा मिलेगा। कार्यशाला का उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं लोगों को मशरूम खेती के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास की ओर से रोजगार को बढ़ावा देना है। विशेषज्ञ टीम के सदस्य विनोद कुमार ओझा और नवीन नौटियाल ने छात्रों को मशरूम की खेती के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डा. विपिन पंवार, डा. महेशचंद्र आर्या, डा. मनोज नौटियाल, डा. सुनील चौहान, डा. मीरा समेत शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।