Sat. Nov 23rd, 2024

पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, बेड़ीनाग में ट्रूनेट मशीन से हो रही टीबी की जांच

पिथौरागढ़। क्षय रोग के मरीजों की पिथौरागढ़, बेड़ीनाग और गंगोलीहाट में अब ट्रूनेट मशीन से जांच की जा रही है। पूर्व में बाइनाकूलर से टीबी मरीजों का जांच की जाती थी। ट्रूनेट जांच से शत फीसदी परिणाम आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने धारचूला में ट्रूनेट मशीन लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

जिले में टीबी मरीजों को अब जांच के लिए ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने गंगोलीहाट, बेड़ीनाग और पिथौरागढ़ में ट्रूनेट मशीन लगाकर समस्या हल कर दी है। जांच के कुछ घंटों बाद ही रिपोर्ट आ जाती है। वर्तमान तक ट्रूनेट मशीन से जिला क्षय रोग विभाग ने 1118 लोगों की जांच की गई है, जिसमें 255 लोग टीबी के मरीज निकले। इनमें से कुछ मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कुछ बाहर शिफ्ट हो गए हैं। टीबी के जो मरीज हैं उन्हें नियमित दवा दी जा रही हैं। जिला क्षय रोग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष जनवरी से मार्च तक ट्रूनेट से टीबी के 136 मामले सामने आए हैं।

पिथौरागढ़, बेड़ीनाग और गंगोलीहाट में पिछले वर्ष टीबी मरीजों की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगाई गई। जिसमें जांच में सटीक परिणाम आ रहे हैं। जिसे देखते हुए धारचूला में भी ट्रूनेट मशीन लगाने के लिए स्टेट टीबी अधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है। – -डॉ. कुंदन कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी पिथौरागढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *