नई टिहरी लक्ष्य गीत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बुधवार से नई टिहरी पीजी कॉलेज एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर चवालखेत गांव में शुरू हो गया। स्वयंसेवियों ने प्राथमिक विद्यालय चवालखेत के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली और महाविद्यालय की प्राचार्य डा. रेनू नेगी ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. वीपी सेमवाल, डा. रजनी गुसाईं ने शिविर के दौरान होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. सीपी पैन्यूली ने किया। इस मौके पर मीनाक्षी सेमवाल, रवीना चौहान, डा. एएम पैन्यूली, डा. प्रीति शर्मा, डा. कविता काला, डा. आशा डोभाल, डा. पदमा वशिष्ठ, डा. सुमन गुसाईं, डा. केके बंगवाल उपस्थित रहे।