Sat. Nov 23rd, 2024

अनुशासन और मेहनत के बगैर सफलता संभव नहीं

रानीखेत (अल्मोड़ा)। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जीआईसी जैनोली में कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम हुआ। छात्र-छात्राओं को मेडिकल, रक्षा सहित प्राइवेट सेक्टर में कॅरिअर बनाने के टिप्स विषय विशेषज्ञों ने दिए। साथ ही कहा कि अनुशासन और मेहनत के बिना किसी भी क्षेत्र में सफलता नहीं मिलती है।

जिला सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मसक्तू ने सेवायोजन में पंजीकरण, रोजगार, व्यवसायिक, विद्यालयी शिक्षा के बारे में जानकारियां दीं। राजकीय अस्पताल के सर्जन डॉ. अशोक कुमार टम्टा ने मेडिकल, पैरा मेडिकल, जैव प्रौद्योगिकी से संबंधित पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। कुमाऊं कम्यूनिटी कॉलेज रानीखेत की निदेशक चयनिका बिष्ट ने प्राइवेट सेक्टर से जुड़ीं जानकारियां दी और व्यवसायिक शिक्षा में कॅरिअर की संभावनाओं पर टिप्स दिए। एसएसबी सीमांत मुख्यालय के द्वितीय कमान अधिकारी चंद्रशेखर भान ने मिलिट्री और पैरा मिलिट्री से संबंधित एनडीए, सीडीएस, एसएससी और अन्य परीक्षाओं के बारे में बताया। प्रधानाचार्य डीएस नेगी ने अतिथियों का आभार जताया। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश टम्टा और रमेश राम ने किया। कल्लू सिंह, प्रियंका अधिकारी, भुवन कर्नाटक, मनोज टम्टा आदि ने सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *