चिड़ावा:मंड्रेला रोड पर राज्य सरकार की हिस्सेदारी वाले बीआरकेजीबी की शाखा शुरू
चिड़ावा राजस्थान सरकार की हिस्सेदारी वाली बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक की 95वीं शाखा का चिड़ावा में मंड्रेला रोड पर गुरुवार को शुभारंभ हुआ। बैंक के महाप्रबंधक रवि गोयल और जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी ने शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया।
बैंक के क्षेत्राीय प्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि बैंक का जिले में कैश डिपोजिट अनुपात सबसे अधिक है। जिले में सर्वाधिक ऋण वितरण करने वाला बैंक है। इस मौके पर बीआरकेजीबी के महाप्रबंधक रवि गोयल ने कहा कि बैंक जिले में इसी तरह ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराते रहेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी ने कहा कि बैंक जिले के लोगों की आर्थिक उन्नति के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि बैंक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैंक सामाजिक सरोकार के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है।
क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शर्मा ने बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं और बैंक की उपलब्धियों के बारे में मौजूद ग्राहकों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान उप क्षेत्राीय प्रबंधक जय राम जाट भी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद ग्राहकों को लोन वितरित किया गया। ग्राहकों ने भी बैंक की सेवाओं पर खुशी जाहिर। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक राकेश जांगिड़ ने किया।