जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुई स्नोसूइंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश की टीम पांच गोल्ड के साथ कुल आठ पदक जीतकर प्रतियोगिता की चैंपियन रही। बृहस्पतिवार को लौटी टीम का जोशीमठ में रैली निकालकर भव्य स्वागत किया गया।
उत्तराखंड स्नो सू एसोसिएशन के सचिव अजय भट्ट ने बताया कि गुलमर्ग में 19 और 20 मार्च को हुई छठवीं स्नोसूइंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। सीनियर वर्ग की नौ किमी लांग रेस में प्रिया डिमरी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि जूनियर वर्ग की छह किमी रेस में आयुष डिमरी ने स्वर्ण और सपना व आयुष भट्ट ने ब्रांज मेडल अपने नाम किए। सीनियर वर्ग की 1500 मीटर स्प्रिंट में प्रिया और 800 मीटर स्प्रिंट रेस में सपना ने स्वर्ण पदक जीते। जबकि जूनियर वर्ग की 1500 मीटर स्प्रिंट में आयुष डिमरी ने गोल्ड और 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। आठ पदकों के साथ उत्तराखंड की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए प्रतियोगिता की चैंपियन बनी।
राष्ट्रीय स्नोसूइंग प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम को एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड परियोजना की ओर से प्रायोजित किया गया था। 15 मार्च को परियोजना प्रमुख आरपी अहिरवार ने टीम को देहरादून से रवाना किया था। बृहस्पतिवार को टीम जोशीमठ लौट आई। इस दौरान खिलाड़ियों का भव्य स्वागत करते हुए नगर में रैली निकाली गई। लोगों ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, सुभाष डिमरी, समीर डिमरी, अमित सती, ओम प्रकाश डोभाल, लक्ष्मण सिंह फार्किया, गुड्डू पंवार, राजीव मेहता, रजनीश पंवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।