नई टिहरी में टीबी उन्मूलन को लेकर निकाली जागरुकता रैली
स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व क्षय दिवस पर आईटीआई के छात्रों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने रैली निकालकर लोगों को टीबी उन्मूलन के प्रति जागरूक किया। साथ ही गोष्ठी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्रों को सीएमओ ने पुरस्कृत किया।
गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में विश्व क्षय दिवस पर छात्रों के बीच टीबी तथा धूम्रपान से होने वाले नुकसान तथा बचाव के उपाय को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित गोष्ठी में सीएमओ डॉ. संजय जैन कहा कि धूम्रपान के सेवन कई तरह की बीमारियां जन्म लेती है। उन्होंने लोगों को धूम्रपान के सेवन से बचने की सलाह दी है। कहा टीबी के मरीज को नियमित रुप से डॉट्स दवा का सेवन करना चाहिए। पोस्टर प्रतियोगिता में स्वाती ने प्रथम,अंकित थपलियाल द्वितीय तथा चंद्रशिवा ने तृतीय स्थान हासिल किया, प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्रों को सीएमओ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले अन्य छात्रों को भी सांत्वना पुरस्कार दिये गये। साउथ ईस्ट एशिया द यूनियन की ओर से आये डॉ. जे सिंह ने गोष्ठी में टीबी और तंबाकू कंटोल एनसीपी गाइडलाइन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके बाद छात्रों और विभागीय कर्मचारियों ने आईटीआई से नई टिहरी बाजार टीबी उन्मूलन को लेकर जागरूकता रैली निकाली। मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. जितेन्द्र भण्डारी, डॉ. पल्लवी, कमला तोपवाल, कनिष्क काला, ओम रमोला, सुरेन्द्र थलवाल, प्रवीन सती, चन्द्रेश्वर पांडे, मेजर सिंह पुण्डीर अमित बहुगुणा, डॉ. रीना, मधु डोभाल आदि मौजूद थे।