Sat. Nov 23rd, 2024

पौड़ी में छह केंद्र संवेदनशील व चार अति संवेदनशील

पौड़ी : जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने आगामी 28 मार्च से शुरू होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए तैयारियां पूरी कर दी है। परीक्षा के लिहाज से जनपद में छह परीक्षा केंद्र संवेदनशील तथा चार अति संवेदनशील चयनित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में जीआइसी सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि इस बार जिले से हाईस्कूल परीक्षा में 8696 छात्र-छात्राएं तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 9929 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस दौरान जिलाधिकारी डा. जोगदंडे ने परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए परीक्षा गेट से लेकर कक्ष तक तथा कक्षा में परीक्षा पूर्व अनिवार्य रूप से केंद्र प्रबंधक को चेकिग, निगरानी रखने के निर्देश दिये। कहा कि परीक्षा के दौरान नियमावली व कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से अनुपालन किया जाए। मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने परीक्षा में तैनात सभी अधिकारियों व कार्मिकों को परीक्षा में किसी भी तरह की हीला-हवाली, लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। कहा कि शिक्षा विभाग की छवि को किसी भी तरह से धूमिल ना होने दिया जाए। मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने प्रश्न पत्रों की गोपनीयता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश विभागीय कार्मिकों को दिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य विमल चंद्र बहुगुणा आदि शामिल थे। 165 परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक व 17 फ्लाइंग दस्ता टीम रहेगी तैनात

बैठक में बताया गया कि जीआइसी कोटद्वार को मुख्य संकलन केंद्र तथा जीआइसी पौड़ी नगर व जीआइसी बैजरों को उप संकलन केंद्र रखा गया है। बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 165 परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 17 फ्लाइंग दस्ता टीम भी तैनात रहेगी। जिसमें दो टीम जनपद स्तर पर तथा पंद्रह टीम जनपद के पंद्रह विकासखंडों में तैनात रहेगी। फोटो- 24पीएयूपी-2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *