बांदीकुई:नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 739 मरीजों का किया उपचार
बांदीकुई दीन जीवन फाउंडेशन की ओर से रविवार को शहर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श व जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें एसएमएस से आए डॉक्टरों ने 739 मरीजों का उपचार किया। शिविर का शुभारंभ विधायक जीआर खटाणा, नगर पालिका चेयरमैन इंद्रा बैरवा, फाउंडेशन अध्यक्ष नरेशचंद ने किया।
इस दौरान अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का समय – समय पर आयोजन होता रहना चाहिए। जिससे मरीजों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पडे़। जयपुर के डॉक्टरों की सेवाएं लोगों को यहां पर ही मिल सके। उन्होंने कहा कि शिविर में नि:शुल्क उपचार के साथ जांच व दवा वितरण भी अच्छा कार्य है। इस मौके पर एसएमएस के न्यूरो संर्जन डाॅ.बीएल बैरवा, डाॅ.एचएल धवन, डाॅ.जितेंद्र वर्मा, डाॅ.नरेश बैरवा ने नि:शुल्क मरीजों का उपचार किया। शिविर में दिनभर मरीजो की भीड़ लगी रही। इस दौरान दिनभर में 739 मरीजों का उपचार हुआ। नि:शुल्क जांच व निशुल्क दवा वितरण किया गया। इस मौके पर डाक्टर ओपी बैरवा, उप्रप्रधान ललिता बैरवा, संरक्षक पूरनलाल बैरवा, पार्षद मनमोहन बैरवा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जयसिंह बैरवा, प्रभुदयाल बैरवा, कैलाश बंशीवाल, दिलीप बैरवा, महेंद्र जारवाल, नीरज रावत सहित अन्य मौजूद रहे।