निशुल्क उपचार शिविर:आरबीएसके रैफरल एवं उपचार कैंप में बच्चों का निशुल्क उपचार
चूरू जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिह्नित बच्चों के निशुल्क उपचार शिविर लगाया गया। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में सभी खंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मोबाइल हैल्थ टीम से रैफरल बच्चों का उपचार आरबीएसके कैंप लगाकर किया जा रहा है।
जिला नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ. विश्वास मथूरिया ने बताया कि चूरू खंड का कैम्प राजकीय नेत्र चिकित्सालय में व सुजानगढ़ खंड का कैम्प सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छापर व राजगढ़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में हुआ । इसी के साथ सुजानगढ़ खंड मे मोबाइल डेंटल वैन कैम्प भी हो रहे ।इन सभी कैम्प में मोबाइल हैल्थ टीम बच्चों के उपचार मे सहयोग कर रही है।