पहले दिन श्रीनगर में 569 ने दी बोर्ड परीक्षा
श्रीनगर गढ़वाल: सोमवार से हाईस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षा श्रीनगर के राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर विधिवत शुरू हो गई।
श्रीनगर और श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूलों और राजकीय इंटर कालेजों के छात्रों के लिए राइंका श्रीनगर और छात्राओं के लिए राबाइंका श्रीनगर परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के पहले दिन सोमवार को प्रात: आठ बजे से 11 बजे की पाली में और अपराह्न दो से पांच बजे की पाली में इंटर के हिदी विषय की परीक्षा थी। राइंका श्रीनगर परीक्षा केंद्र के अधीक्षक प्रधानाचार्य डा. एसएस मेहरा ने बताया कि पहले दिन हाईस्कूल हिदी की परीक्षा में कुल 140 और इंटर हिदी की परीक्षा में कुल 160 परीक्षार्थी शामिल हुए। राबाइंका परीक्षा केंद्र की प्रधानाचार्या सुमनलता पंवार ने कहा कि हाईस्कूल हिदी की परीक्षा में कुल 117 छात्राओं और इंटर हिदी की परीक्षा में 152 छात्राओं ने परीक्षा दी
खिर्सू ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती ने कहा कि खिर्सू ब्लाक के सात स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। श्रीनगर में जीआइसी और जीजीआइसी के साथ पब्लिक इंटर कालेज भट्टीसेरा और खंडाह, खिर्सू, देवलगढ़, चौंरीखाल के राजकीय इंटर कालेज परीक्षा केंद्र हैं। राइंका श्रीनगर के प्रधानाचार्य डा. सरोप सिंह मेहरा ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज श्रीकोट गंगानाली, राइंका स्वीत और राजकीय हाईस्कूल उफल्डा, विद्या मंदिर हाईस्कूल श्रीनगर, चिल्ड्रन एकेडमी श्रीनगर, भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल, राजकीय हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली के बोर्ड छात्रों का परीक्षा केंद्र राइंका श्रीनगर है। जबकि इन्हीं विद्यालयों की छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र जीजीआइसी श्रीनगर है।