एडीईओ ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण:शैक्षणिक स्तर बेहतर करने के दिए निर्देश,विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन कराया जाए
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वीर सिंह मीणा के द्वारा नागल मॉडल में स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रत्येक कक्षा कक्ष में जाकर विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर जांच की। जांच में विद्यार्थियों को लेकर शैक्षणिक स्तर को और भी बेहतर करने की स्कूल के अध्यापकों को निर्देश दिए। विद्यालय में प्रधानाचार्य को बच्चों के प्रवेश बढ़ाने के भी निर्देश दिए।वही विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं को देखकर एडीईओ ने संतोष जाहिर किया।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वीर सिंह मीणा ने बताया कि आगे भी इसी तरीके से विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। जिससे विद्यालयों की स्थिति का धरातल पर पता लग सके। वही निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ को निर्देश दिये कि विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन करवाए जाए। लोगों को जागरूक किया जाए।
जिससे कि वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में कई व्यवस्थाओं को बहुत अच्छा कर रखा है। जैसे विद्यालय परिसर में पेड़ पौधे लगवाना पानी की व्यवस्था के लिए बोरवेल सहित अन्य कई कार्य विद्यालय द्वारा अच्छे किए जा रहे हैं।