Fri. Nov 8th, 2024

प्रशिक्षण:ई-मित्र संचालकों को प्रशिक्षण दिया

हिन्डौन सीएमएस कम्प्यूटर्स की ओर से पंचायत समिति परिसर में सोमवार को जिले के ई-मित्र धारकों को ई-मित्र से संबंधित सेवाओं की प्रशिक्षण दिया गया। जिला समन्वयक सुरेंद्र सिंह डागुर ने सभी ई-मित्र धारकों को रेट लिस्ट, प्री प्रिंटेड मूलनिवास व जाति प्रमाण की स्टेशनरी का निशुल्क वितरण किया और सभी ईमित्र धारकों को उचित रेट पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही बिलों का भुगतान, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, जमाबंदी की नकल और विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन संबंधी कार्यों के बारे में विस्तार से समझाया।

ई-मित्र धारकों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ऑनलाइन सरकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिलना चाहिए साथ ही ऑनलाइन संबंधी कार्य करने में कोई भी समस्या यदि हो तो विभाग को शीघ्र सूचित करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *