प्रशिक्षण शिविर:गांवों के समग्र विकास के लिए नए आयाम स्थापित करें सरपंच-सचिव
दौसा नांगल राजावतान पंचायत समिति की ओर से सोमवार को पंचायत समिति प्रांगण में ग्राम पंचायत सरपंचों-सचिवों का दो दिवसीय पंचायतीराज जीपीडीपी थीमैटिक रिफ्रेशर प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ प्रधान दिनेश बारवाल, उपखंड अधिकारी बृजेंद्र कुमार मीणा, कार्यवाहक विकास अधिकारी रामगोपाल मीणा ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व ग्राम विकास अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी बृजेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि सरपंच- सचिव ग्राम पंचायत विकास की धुरी होते हैं। ऐसे में दोनों को आपसी तालमेल समन्वय के साथ ग्राम पंचायत के समग्र विकास को लेकर कार्य करना चाहिए। समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ें। ताकि आमजन लाभान्वित हो सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान दिनेश बारवाल ने कहा कि विकास कार्यों मे भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा कार्यों में शिकायत मिलते ही संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने डिजिटल ई-पेमेंट, ई-गवर्नेंस सहित ई-पंचायत साफ्टवेयर के बारे में जानकारी देते हुए आधुनिक तकनीको का ग्राम पंचायत के कार्यों में उपयोग करने को कहा। कार्यवाहक विकास अधिकारी रामगोपाल मीणा ने कहा कि निर्माण योजनाओं के साथ-साथ ग्राम पंचायत रोशनी, कचरा निस्तारण, पेयजल योजनाओं को भी वार्षिक कार्य योजना में शामिल करें।