Fri. Nov 22nd, 2024

भवनकर को पारदर्शी बनाने को जीआईएस तकनीक से होगा सर्वे

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला का वर्ष 2022-23 में भवन कर के लिए होने वाला सर्वे जियोग्राफिक इंफोरमेशन सिस्टम तकनीक से होगा। इससे भवन कर को सटीक और पारदर्शी बनाने में सहायता मिलेगी। पालिका ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुमानित आय 13 करोड़ रुपये का बजट पारित किया।

सोमवार को पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता में पालिका की बोर्ड बैठक हुई। अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि 31 मार्च 2022 को पूर्व में हुए भवनकर सर्वे को पांच वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। अप्रैल माह से भवनकर निर्धारण के लिए जीआईएस तकनीकी से सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सर्वे से पालिका के भवनकर निर्धारण में और अधिक सुधारीकरण होगा। इसमें ड्रोन आदि उपकरणों की सहायता से यह सर्वे किया जाना है। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने आगामी चार माह के भीतर उक्त सर्वे को पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सभासद मीनू गोडियाल, सुभाष चौहान, बिन्नो चौहान, मनोज बिष्ट, बबीता रमोला, गजेंद्र सजवाण, विरेंद्र चौहान, सुषमा नेगी, विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, वरिष्ठ लेखालिपिक बेताल सिंह, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, अवर अभियंता रूपेश भट्ट आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *