Fri. Nov 8th, 2024

मैराथन दौड़:राजस्थान दिवस पर निकलेगी मैराथन दौड़

नागौर राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को शाम 8 बजे से गांधी चौक में सांस्कृतिक संध्या होगी। पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी संस्कृति से जुड़े लोक गीतों, कविताओं व नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस जिला स्तरीय आयोजन के सम्बन्ध में उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपखंड अधिकारी सुनील पंवार की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई।

बैठक में आगामी 30 मार्च को वृहद स्तर पर राजस्थान दिवस के आयोजन और राजस्थानी संस्कृति व लोक जीवन से सम्बन्धित कार्यक्रम करवाने व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने को लेकर चर्चा की गई। 30 मार्च राजस्थान दिवस पर सुबह 7 बजे मैराथन का आयोजन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट से स्टेडियम तक होने वाली इस दौड़ में जिले के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धावक, खिलाड़ी, पुलिस के जवान, एनसीसी स्काउट, एनएसएस नर्सिंग ट्रेनी, एनजीओ, गणमान्य नागरिक व जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। मैराथन के बाद स्टेडियम में पुरुषों के लिए कबड्डी व सतौलिया खेल तथा महिलाओं व बालिकाओं के लिए रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *