सुविधा:बांदीकुई में पेयजल समस्या वाले स्थानों पर टैंकर से होगी पानी की आपूर्ति
बांदीकुई सोमवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित हुई ब्लॉक लेवल अधिकारियों की बैठक में एसडीएम नीरज मीणा ने पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए जलदाय विभाग अधिकारियों को पेयजल समस्या वाले स्थानों पर टैंकर से पानी सप्लाई के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की समस्या सामने आने लगी हैं। ऐसे में पेयजल समस्या वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां पर टैंकर से पानी पहुंचाया जाए। इस कार्य में लापरवाही नहीं रहे। लोगों को गर्मी के मौसम में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि नंदेरा में रास्ते पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है, इससे लोग परेशान हैं। ऐसे में इसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। एसडीएम ने नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अदालत व एसडीएम कार्यालय के सामने नाले का पटाव करवाया जाए। इसकी सफाई भी कराए। एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग से आए अधिकारियों से टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। शत प्रतिशत लक्ष्य शीघ्र अर्जित करने के निर्देश दिए। क्रय विक्रय अधिकारियों को सरसों व चना खरीद केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।