सिविल अस्पताल में टोकन सिस्टम शुरू होगा
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। अब सिविल अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए ओपीडी काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्ष के बाहर टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। सिविल अस्पताल में इस दौरान भीड़ लगी थी। मरीजों ने बताया कि लाइन लंबी लगी रहती है। ओपीडी पर्चा बनाने से लेकर डॉक्टरों को दिखाने में उन्हें समस्या रहती है। पर्चा बनाने के बाद डॉक्टरों को दिखाने में मरीजों में इस बात को लेकर तकरार रहती है कि पहले कौन लाइन में लगा। सिविल अस्पताल में औसत ओपीडी 300 के पार रहती है। जांच कराने के लिए भी लंबी कतार लगती है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि बताया कि ओपीडी काउंटर से लेकर डॉक्टरों को दिखाने तक के लिए टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। जल्द इसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा।