पंचायत राज प्रशिक्षण अभियान:सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षण, कमजोर वर्ग के उत्थान और विकास कार्य में चुनौतियों पर हुई चर्चा
ब्यावर पंचायत राज प्रशिक्षण अभियान वर्ष 2021-22 के तहत ब्यावर की जवाजा पंचायत समिति के सभागार में नवनिर्वाचित सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों का पुनश्चर्या प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रधान गणपत सिंह रावत और विकास अधिकारी अनिल अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधान रावत ने स्वागत उद्बोधन में समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया।
विकास अधिकारी अनिल अरोड़ा ने प्रशिक्षण अभियान परिचय, पृष्ठभूमि और प्रशिक्षकों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में पंचायतीराज की त्रिस्तरीय व्यवस्था, दायित्व, कृत्य, शक्तियों पंचायतराज की प्रमुख योजनाएं, डिजिटल और ई इनिशिएटिव आपदा प्रबंधन, पंचायतीराज संस्थाओं का वित्तीय प्रबंधन, राजस्व पट्टा नियम, बाल हितैषी पंचायत, कमजोर वर्ग के उत्थान का प्रयास, ठोस और तरल कचरा प्रबंधन, ग्रामीण विकास में उभरती चुनौतियां, सतत विकास लक्ष्य, जल संरक्षण, ग्राम पंचायतों की निजी आय में वृद्धि का प्रयास करने और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया
इन्होंने किया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान चर्चा सत्र में सहभागियों ने प्रश्न-उत्तर कर विचार विमर्श किया। सहायक विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार भट्ट, विजय सिंह रावत, शंकरलाल शर्मा, सोहन सिंह चौहान, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, महेश, सुमन ने प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया।