Thu. Nov 21st, 2024

शिविर:प्रशिक्षण शिविर में पंचायतराज विभाग के अधिकारियों ने लिया हिस्सा

चौमू पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों की राजस्थान पंचायती राज प्रशिक्षण अभियान 2021-22 के तहत सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी के लिए दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला सिकोन डिकोन जैन मंदिर के पास संपन्न हुआ। पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी कानाराम जाट ने बताया कि इस प्रशिक्षण में विकास अधिकारी विजेंद्र सिंह धाकड़ व प्रधान अभिषेक गोठवाल ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विकास अधिकारी विजेंद्र सिंह धाकड़ ने कहा कि राज्य सरकार योजनाओं को प्रचार प्रसार कर सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत की गांव ढाणी ढाणी के व्यक्ति को योजना की जानकारी देना अनिवार्य है तथा उसका अपना लाभ को दिलवाना आप लोगों का एकमात्र उद्देश्य होना चाहिए तथा इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि पंचायत में रहना अनिवार्य है।

गरीब व्यक्ति को विभाग में चक्कर काटना नहीं पढ़े इस अवसर पर प्रधान अभिषेक गोठवाल ने वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन पालनहार योजनाओं को गरीब व्यक्तियों को दिलाने के लिए कहा कृषि सहायक अधिकारी मोहनलाल सैनी ने कृषि संबंधित राज्य सरकार द्वारा योजनाओं की जानकारी दी तथा किन किन कृषि यंत्रों पर छूट व सब्सिडी मिल रही है उनके बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच हीरा देवी सरसुडिया, मन्ना देवी गुर्जर, हीरा देवी जाट, राजेंद्र वर्मा, राकेश जसवाल, दयाल सैनी, भूरी देवी ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र शर्मा, दिनेश सैनी, राजेश प्रजापति, गजेंद्र सिंह देवल सहित सभी पंचायत समिति की पंचायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *