Thu. Nov 21st, 2024

बेबी शो में द्विवांशी, ऋग्वेदिता और ईवांशी ने बाजी मारी

चंपावत। बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बुधवार को रोडवेज हॉल में स्वस्थ बेबी शो हुआ। इसमें तीन माह से छह वर्ष तक के बच्चों और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

पीएचसी लोहाघाट के डॉ. अंकुश बाटला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वस्थ बेबी शो में पहुंचे बच्चों के स्वास्थ्य जांच की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों को लंबाई नापकर वजन तौला। इसी आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। इसमें जन्म से छह माह के आयु वर्ग में 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से द्विवांशी राय, ऋग्वेदिता जोशी, ईवांशी पांडेय पहले तीन स्थानों पर रहीं। सात माह से तीन वर्ष के आयु वर्ग में 25 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इनमें से वरुणिका पुनेठा, काव्या, ऊर्वी जीतीं। तीन से छह वर्ष में 21 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इनमें से प्राची प्रथम, हिरन्या द्वितीय, हिरन्या, शिवन्या मेहरा तृतीय रहीं। प्रभारी सीडीपीओ पुष्पा चौधरी ने महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। सुपरवाइजर किरन लता जोशी ने संचालन किया। इस मौके पर ज्योति जोशी, प्रतिभा जोशी, पुष्पा चौधरी, कमल जोशी, वन स्टॉप सेंटर से मीनू पंत त्रिपाठी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *