मांग:आयुर्वेद नर्सेज का पदनाम नर्सिंग ऑफिसर करने की मांग
टोंक राजस्थान आयुष विभागीय नर्सेज महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश दाधीच बावडी ने प्रदेश के आयुर्वेद मंत्री को ज्ञापन सौंपकर आयुर्वेद नर्सेज का पदनाम केन्द्र के आयुर्वेद नर्सेज व राज्य के एलोपैथी नर्सेज के समान करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सालयों मे उपवैद्य के नाम से आयुर्वेद नर्सेज का पद स्थापन होता था, विगत सरकारों में आयुर्वेद चिकित्सालयों में कार्यरत कर्मियों का जब नाम बदला गया तब वैद्य को चिकित्सक कर दिया। उपवैध का पद नाम सहायक चिकित्सक करने की बजाय कंपाउंडर कर दिया गया है। इस फैसले से आयुर्वेद नर्सेज में नाराजगी है। पत्र मे कंपाउंडर पदनाम बदल कर आयुर्वेद नर्सेज का पद नाम नर्सिंग ऑफिसर करने की शीघ्र करने मांग की है।