राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की 48वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं। बुधवार को क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने किया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी खेल प्रतिभा को ले जाना चाहते हैं उनके लिए यह कार्यक्रम काफी उपयोगी साबित होगा। प्रतियोगिता के प्रथम दिन हुई लंबी कूद के बालक वर्ग में विज्ञान संकाय के हरेंद्र सिंह प्रथम, कला संकाय के मनोहर द्वितीय और विज्ञान संकाय के अनुज चंद्रा तृतीय रहे। बालिका वर्ग में बीएड की ज्योति प्रथम, विज्ञान संकाय की तमन्ना द्वितीय और वाणिज्य संकाय की विनीता तृतीय रही।
400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में वाणिज्य संकाय के कृष्णा सी जीजी प्रथम, विद्या संकाय के गौतम द्वितीय और वाणिज्य संकाय के राहुल तृतीय रहे। बालिका की 400 मीटर दौड़ में वाणिज्य की रेनू बिष्ट प्रथम और कला संकाय की वंदना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने कहा कि छात्रों को अपने शरीर को स्वस्थ और फिट रखने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी और संयुक्त मजिस्ट्रेट चमोली दीपक सैनी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी छात्र-छात्राओं को बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी अंजलि ने मशाल दौड़ाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान क्रीड़ा सचिव डा. ललित तिवारी, डा. एमके उनियाल, डा. एसएस रावत, डा. बीपी देवली, डा. गिरधर जोशी, डा. जगमोहन नेगी, डा. नभेंद्र गुसाईं, डा. मनोज बिष्ट, डा. रंजू बिष्ट आदि मौजूद रहे।