क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रेरणा व हर्ष रहे चैंपियन
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की दो-दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रेरणा नेगी व हर्ष कुमार चैंपियन रहे।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर प्राचार्य डा. जानकी पंवार ने मार्च पास्ट की सलामी ली। साथ ही प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण करवाई। ऊंची कूद छात्रा वर्ग में प्रिया, अमीषा बुड़ाकोटी व ईशा नेगी और छात्र वर्ग में सागर सिंह बिष्ट, हर्ष कुमार व अटल नेगी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक छात्र वर्ग में एलेन सिलास ने प्रथम, शिवांशु शाह ने द्वितीय व आयुष तिवारी ने तृतीय स्थान पाया, जबकि छात्रा वर्ग में श्रुति गुसार्इं प्रथम, प्रेरणा नेगी द्वितीय व रेशमा तृतीय रहीं। तार गोला फेंक प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में कुनाल सिह प्रथम, राहुल सिह द्वितीय व श्रेयस अग्रवाल तृतीय रहे, जबकि छात्रा वर्ग में श्रुति गुसाईं, रेशमा व ईशा नेगी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। चक्का फेंक छात्र वर्ग में नीरज रावत, प्रियांशु खत्री-सौरभ गुसाईं और देवेश कठैत, जबकि छात्रा वर्ग में रेशमा, श्रुति गुसाईं व प्रेरणा नेगी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। भाला फेंक छात्रा वर्ग में पूजा, अनीशा व ईशा नेगी और छात्र वर्ग में पंकज कुमार, विवेक नेगी व नीरज रावत क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
सौ मीटर दौड़ छात्र वर्ग में दीपक जोशी ने बाजी मारी। हर्ष कुमार व राम गोपाल सिंह क्रमश: द्वितीय व तृतीय रहे। वहीं, छात्रा वर्ग में प्रेरणा नेगी, सपना रावत व अनीशा बिष्ट ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। 200 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में प्रेरणा नेगी, सपना व देवांशी रावत और छात्र वर्ग में आसिफ अली, ललित कुमार व सागर सिंह प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में प्रेरणा नेगी, सपना व अवंतिका केष्टवाल और छात्रा वर्ग में आशिफ अली, सागर सिंह व ललित कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में ललित कुमार ने प्रथम, सागर सिंह बिष्ट द्वितीय व विकास कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद छात्रा वर्ग में सपना, रुचि बिष्ट व मंजू रावत और छात्र वर्ग में शुभम लिगवाल, रामगोपाल सिंह व सागर सिंह बिष्ट-हर्ष कुमार प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।