मियामी ओपन 2022: मेदवेदव नंबर-1 बनने से एक कदम दूर, ओसाका पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचीं
रूस के टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव फिर से विश्व में नंबर एक खिलाड़ी बनने से केवल एक जीत दूर हैं, जबकि नाओमी ओसाका को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए केवल दो जीत की दरकार है। शीर्ष वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने मंगलवार को अमेरिका के जेनसन बरुक्सबी को 7-5, 6-1 से हराकर मियामी ओपन में पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
मेदवेदेव ने मियामी में अभी तक अपने तीन मैचों में एक भी सेट नहीं गंवाया है। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला आठवें वरीय और गत चैंपियन ह्यूबर्ट हरकाज से होगा। मेदवेदेव अगर यह मैच जीत जाते हैं तो वह नोवाक जोकोविच की जगह फिर से दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे।
अमेरिका की डेनियल को दी मात
वहीं महिला वर्ग में गैर वरीयता प्राप्त ओसाका ने अमेरिका की डेनिले कॉलिन्स को आसानी से 6-2, 6-1 से हराकर पहली बार मियामी सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला बेलिंडा बेनसिच से होगा, जिन्होंने डारिया सैविले को 6-1, 6-2 से पराजित किया।