हिमालयन हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजिस्ट को मिली कामयाबी
हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. कुनाल दास के दो इंडस्ट्रियल डिजाइन केंद्र सरकार के पेटेंट ऑफिस में रजिस्टर्ड हुए हैं। एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने उन्हें बधाई दी है।
बाल रोग कैंसर चिकित्सक डॉ. कुनाल दास ने बताया कि उन्होंने तीन इंडस्ट्रियल डिजाइन फाइल किए हैं। इनमें से दो को केंद्र सरकार के पेटेंट ऑफिस में रजिस्टर्ड कर लिया है। बताया कि दोनों डिजाइन हेड मूवमेंट से संबंधित हैं। सिर व गर्दन (हेड एंड नेक) कैंसर, हड्डी रोग, गठिया रोग व ट्रामा से पीड़ित मरीजों को गर्दन घुमाने में थोड़ी कठिनाई होती है। उपचार के बाद मरीज कितना हेड मूवमेंट कर पा रहा है, उसको मापने की अभी तक कोई विधि उपलब्ध नहीं थी। इस डिवाइस की मदद से यह पता कर पाएंगे कि उपचार से पहले और बाद में मरीज कितना हेड मूवमेंट कर पाया है। इससे मरीज के उपचार में मदद मिलेगी। दोनों इंडस्ट्रियल डिजाइन में एक मैकेनिकल और दूसरा ऑप्टोमेट्री तकनीक पर आधारित है