Fri. May 23rd, 2025

उत्तराखंड की 20 सदस्यीय हॉकी टीम चयनित

नकपुर (चंपावत)। विशेष प्रशिक्षण शिविर के बाद पुरुष वर्ग की 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रांतीय टीम का चयन किया गया है। सहायक प्रशिक्षक मुकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 20 सदस्यीय टीम में 18 खिलाड़ियों समेत एक कोच और एक प्रबंधक का चयन हुआ है।

इसके लिए खेल विभाग ने स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में 20 से 31 मार्च तक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था। प्रशिक्षण के बाद इस शिविर में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में से 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इनमें सुमित चौहान, अरुण पाल, मितेश सिंह, अभिषेक, विजय पाल, शहनाज हुसैन, राजीव, आशु कुमार, सूरज नेगी, अमोल भंडारी, जगदीश कुमार, दिव्यांश गंगवार, रितिक राज, नितिन रावत, केशव, बलवंत दानू, अनिल खाती, रईस अहमद का चयन हुआ है। विजय मोहन कोच एवं कैलाश जलाल प्रबंधक होंगे। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने इन खिलाड़ियों को किट प्रदान की। चयनित टीम छह से 17 अप्रैल तक मध्यप्रदेश के भोपाल में प्रस्तावित हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। टीम चयन में ललित मोहन कुंवर, प्रकाश सिंह, सतीश जोशी, चंद्रशेखर ओली, मोना जोशी, हीरा गिरि, दीपक कुमार आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *